Pages

Sunday, December 26, 2010

MY GOD MY INSPIRATION SAHEED-E-AZAM BHAGAT SINGH SAHEB,-SHIFUJI.SHIFU JI,SHIFUJI Grandmaster Shifuji Shaurya Bharadwaj,GRANDMASTER INVENTOR-SHIFUJI'S FUSION KUNG-FU,SHAOLIN I

MY GOD MY INSPIRATION

SAHEED-E-AZAM BHAGAT SINGH SAHEB

SAHEED-E-AZAM BHAGAT SINGH SAHEB

Bhagat Singh
ਭਗਤ ਸਿੰਘ
بھگت سنگھ

Bhagat Singh in prison
Born 28 September 1907
Lyallpur, Punjab, British India
Died 23 March 1931 (age 23)
Lahore, Punjab, British India
Organization Naujawan Bharat Sabha,
Kirti Kissan Party,
Hindustan Socialist Republican Association
Influenced by Anarchism, Communism, Socialism
Political movement Indian Independence movement
Religion Sikhism (early life), Atheism[1][2][3][4][5][6] (later life)

सरदार भगत सिंह (27 सितंबर 1907 - 23 मार्च 1931) भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे । इन्होने केन्द्रीय असेम्बली की बैठक में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया । जिसके फलस्वरूप भगत सिंह को 23 मार्च 1931) को इनके साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया । सारे देश ने उनकी शहादत को याद किया। उनके जीवन ने कई हिन्दी फ़िल्मों के चरित्रों को प्रेरित किया । कई सारी फ़िल्में तो उनके नाम से बनाई गई जैसे -शहीद, द लेज़ेंड ऑफ़ भगत सिंह, भगत सिंह इत्यादि । वे हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एशोसिएशन के सपक सदस्यों में से एक थे।

जन्म और परिवेश

भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर, 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा में चक नंबर 105 (अब पाकिस्तान में) नामक जगह पर हुआ था। हालांकि उनका पैतृक निवास आज भी भारतीय पंजाब के नवांशहर ज़िले के खट्करकलाँ गाँव में स्थित है। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। यह एक सिख परिवार था जिसने आर्य समाज के विचार को अपना लिया था। अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से जुड़ गए थे। भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी। इस संगठन का उद्देश्य ‘सेवा,त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले’ नवयुवक तैयार करना था। भगत सिंह ने राजगुरू के साथ मिलकर१७ दिसम्बर १९२८ लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज़ अधिकारी जेपी सांडर्स को मारा था। इस कार्रवाई में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने भी उनकी सहायता की थी। क्रांतिकारी साथी बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर भगत सिंह ने नई दिल्ली की सेंट्रल एसेंबली के सभागार में 8 अप्रैल 1929को 'अंग्रेज़ सरकार को जगाने के लिए' बम और पर्चे फेंके थे। बम फेंकने के बाद वहीं पर दोनों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।

इन्क़लाब से ताल्लुक

उस समय भगत सिंह करीब १२ वर्ष के थे जब जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही भगत सिंह अपने स्कूल से १२ मील पैदल चलकर जलियांवाला बाग पहुंच गए। इस उम्र में भगत सिंह अपने चाचाओं की क्रांतिकारी किताबे पढ़ कर सोचते थे कि इनका रास्ता सही है कि नहीं ? गांधीजी के असहयोग आन्दोलन छिड़ने के बाद वे गांधीजी के तरीकों और हिंसक आन्दोलन में से अपने लिए रास्ता चुनने लगे । गांधीजी के असहयोग आन्दोलन को रद्द कर देने कि वजह से उनमे एक रोश् ने जन्म लिया और अंततः उन्होंने 'इंकलाब और देश कि स्वतन्त्रता के लिए हिंसा' को अपनाना अनुचित नहीं समझा । उन्होंने कई जुलूसों में भाग लेना शुरु किया तथा कई क्रांतिकारी दलों के सदस्य बने । बाद मे वो अपने दल के प्रमुख क्रान्तिकारियो के प्रतिनिधि बने। उनके दल मे प्रमुख क्रन्तिकारियो मे आजाद, सुखदेव, राजगुरु इत्यदि थे।

लाला लाजपत राय
१९२८ में साईमन कमीशन के बहिष्कार के लिए भयानक प्रदर्शन हुए । इन प्रदर्शनों मे भाग लेने वालों पर अंग्रेजी शासन ने लाठीचार्ज भी किया । इसी लाठी चार्ज से आहत होकर लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई । अब इनसे रहा न गया । एक गुप्त योजना के तहत इन्होंने पुलिस सुपरिंटेंडेंट सैंडर्स को मारने की सोची । सोची गई योजना के अनुसार भगत सिंह और राजगुरु सैंडर्स के घर के सामने व्यस्त मुद्रा में टहलने लगे । उधर बटुकेश्वर दत्त अपनी साईकल को लेकर ऐसे बैठ गए जैसे कि वो ख़राब हो गई हो । दत्त के इशारे पर दोनो सचेत हो गए । उधर चन्द्रशेखर आज़ाद पास के डीएवी स्कूल की चाहरीदीवारी के पास छिपे इनके घटना के अंजाम देने में रक्षक का काम कर रहे थे । सैंडर्स के आते ही राजगुरु ने एक गोली सीधा उसके सर में मारी जिसके तुरन्त बाद वह होश खो बैठा । इसके बाद भगत सिंह ने ३-४ गोली दाग कर उसके मरने का पूरा इंतज़ाम कर दिया । ये दोनो जैसे ही भाग रहे थे उसके एक सिपाही ने, जो एक हिंदुस्तानी ही था, इनका पीछा करना शुरु कर दिया । चन्द्रशेखर आज़ाद ने उसे सावधान किया -'आगे बढ़े तो गोली मार दूंगा' । नहीं मानने पर आज़ाद ने उसे गोली मार दी । इस तरह इन लोगों ने लाला लाजपत राय के मरने का बदला ले लिया ।

असेंबली में बम फेंकना
भगत सिंह मूलतः खूनखराबे के जोरदार पक्षधर नहीं थे । पर वे मार्क्स के सिद्धांतो से प्रभावित थे तथा समाजवाद के पक्षधर । इस कारण से उन्हें पूंजीपतियों कि मजदूरों के प्रति शोषण की नीति पसन्द नहीं आती थी । उस समय अंग्रेज सर्वेसर्वा थे तथा बहुत कम भारतीय उद्योगपति ही प्रकाश में आ पाए थे । अतः अंग्रेजों की मजदूरों के प्रति रूख़ से ख़फ़ा होना लाज़िमी था । ऐसी नीतियों के पारित होने को निशाना बनाना उनके दल का निर्णय था । सभी चाहते थे कि अंग्रेजों को पता चले कि हिंदुस्तानी जगे हैं और उनके हृदय में ऐसी नीतियों के खिलाफ़ क्षोभ है । ऐसा करने के लिए उन लोगों ने लाहौर की केन्द्रीय एसेम्बली में बम फेंकने की सोची ।
भगत सिंह चाहते थे कि इसमें कोई खून खराबा ना हो तथा अंग्रेजो तक उनकी 'आवाज़' पहुंचे । हालांकि उनके दल के सब लोग ऐसा ही नहीं सोचते थे पर अंत में सर्वसम्मति से भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त का नाम चुना गया । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ८ अप्रैल, १९२९ को केन्द्रीय असेम्बली में इन दोनो ने एक निर्जन स्थान पर बम फेंक दिया । पूरा हॉल धुएँ से भर गया । वे चाहते तो भाग सकते थे पर उन्होंने पहले ही सोच रखा था कि उन्हें फ़ाँसी कबूल है । अतः उन्होंने भागने से मना कर दिया । उस समय वे दोनों खाकी कमीज़ तथा निकर पहने थे । बम फटने के बाद उन्होंने इन्कलाब-जिंदाबाद का नारा लगाना चालू कर दिया । इसके कुछ ही देर बाद पुलिस आ गई और इनको ग़िरफ़्तार कर लिया गया ।

जेल के दिन

जेल में भगत सिंह ने करीब २ साल गुजारे । इस दौरान वे कई क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े रहे । उनका अध्ययन भी जारी रहा । उनके उस दौरान लिखे ख़त आज भी उनके विचारों का दर्पण हैं । इस दौरान उन्होंने कई तरह से पूंजीपतियों को अपना शत्रु बताया है । उन्होंने लिखा कि मजदूरों के उपर शोषण करने वाला एक भारतीय ही क्यों न हो वह उसका शत्रु है । उन्होंने जेल में अंग्रेज़ी में एक लेख भी लिखा जिसका शीर्षक था मैं नास्तिक क्यों हूँ। जेल मे भगत सिंह और बाकि साथियो ने ६४ दिनो तक भूख हडताल की।

फ़ाँसी

भगतसिंह की माता का देश के नवयुवकों के नाम संदेश
२३ मार्च १९३१ को शाम में करीब ७ बजकर ३३ मिनट पर भगत सिह तथा इनके दो साथियों सुखदेव तथा राजगुरु को फाँसी दे दी गई । फांसी पर जाने से पहले वे लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे । कहा जाता है कि जब जेल के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके फाँसी का वक्त आ गया है तो उन्होंने कहा - 'रुको एक क्रांतिकारी दूसरे से मिल रहा है' । फिर एक मिनट के बाद किताब छत की ओर उछालकर उन्होंने कहा - 'चलो' [२]<।
फांसी पर जाते समय वे तीनों गा रहे थे -
दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी खुस्बू ए वतन आएगी ।
फांसी के बाद कोई आन्दोलन ना भड़क जाए इसके डर से अंग्रेजों ने पहले इनके मृत शरीर के टुकड़े किए तथा फिर इसे बोरियों में भर कर फ़िरोजपुर की ओर ले गए जहां घी के बदले किरासन तेल में ही इनको जलाया जाने लगा । गांव के लोगो ने आग देखी तो करीब आए । इससे भी डरकर अंग्रेजों ने इनकी लाश के अधजले टुकड़ो को सतलुज नदी में फेंक कर भागने लगे। जब गांव वाले पास आए तब उन्होंने इनके मृत शरीर के टुकड़ो को एकत्रित कर विधिवत दाह संस्कार किया । ओर भगत सिंह हमेशा के लिये अमर हो गये। इसके बाद लोग अंग्रेजों के साथ साथ गांधी जी को भी इनकी मौत का जिम्मेवार समझने लगे । इसकारण जब गांधीजी कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे तो लोगों ने काले झंडे के साथ गांधीजी का स्वागत किया । किसी जग़ह पर गांधीजी पर हमला भी हुआ । इसके कारण गांधीजी को अपनी यात्रा छुपकर करनी पड़ी ।

व्यक्तित्व

जेल के दिनों में उनके लिखे खतों तथा लेखों से उनके विचारों का अंदाजा लगता है । उन्होंने भारतीय समाज में लिपि (पंजाबी के गुरुमुखी तथा शाहमुखी तथा हिंदी और उर्दू के संदर्भ में), जाति और धर्म के कारण आई दूरी से दुःख व्यक्त किया था । उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग पर किसी भारतीय के प्रहार को भी उसी सख्ती से सोचा जितना कि किसी अंग्रेज के द्वारा किए गए अत्याचार को ।
भगत सिंह को हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी के अलावा बांग्ला भी आती थी जो कि उन्होंने बटुकेश्वर दत्त से सीखी थी । उनका विश्वास था कि उनकी शहादत से भारतीय जनता और उद्विग्न हो जाएगी और ऐसा उनके जिंदा रहने से शायद ही हो पाए । इसी कारण उन्होंने सजा सुनाने के बाद भी माफ़ीनामा लिखने से मना कर दिया । उन्होंने अंग्रेजी सरकार को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया था कि उन्हें अंग्रेज़ी सरकार के ख़िलाफ़ भारतीयों के युद्ध का युद्धबंदी समझा जाए तथा फ़ासी देने के बदले गोली से उड़ा दिया जाए ।
फ़ासी के पहले ३ मार्च को अपने भाई कुलतार को लिखे पत्र में भगत सिह ने लिखा था -

उसे यह फ़िक्र है हरदम तर्ज़-ए-ज़फ़ा (अन्याय) क्या है
हमें यह शौक है देखें सितम की इंतहा क्या है
दहर (दुनिया) से क्यों ख़फ़ा रहें,
चर्ख (आसमान) से क्यों ग़िला करें
सारा जहां अदु (दुश्मन) सही, आओ मुक़ाबला करें ।
इससे उनके शौर्य का अनुमान लगाया जा सकता है। शहीद भगत सिंह सदा ही शेर की तरह जिए। चन्द्रशेखर आजा़द से पहली मुलाकात के समय जलति हुई मोमबती पर हाथ रखकर उन्होने कसम खाई कि उनकि जिन्दगी देश पर हि कुर्बान होगी।


ख्याति और सम्मान

सुखदेव, राजगुरु तथा भगत सिंह के लटकाए जाने की ख़बर - लाहौर के ट्रिब्यून के मुख्य पृष्ठ पर
उनकी मृत्यु की ख़बर को लाहौर के दैनिक ट्रिब्यून तथा न्यूयॉर्क के एक पत्र डेली वर्कर ने छापा । इसके बाद में भी मार्क्सवादी पत्रों में उनपर लेख छपे, पर भारत में उन दिनों मार्क्सवादी पत्रों के आने पर प्रतिबंध लगा था इसलिए भारतीय बुद्धिजीवियों को इसकी ख़बर नहीं थी । देशभर में उनकी शहादत को याद किया गया।
दक्षिण भारत में पेरियार ने उनके लेख मैं नास्तिक क्यों हूँ पर अपने साप्ताहिक पत्र कुडई आरसु में के २२-२९ मार्च, १९३१ के अंक में तमिल में संपादकीय लिखा । इसमें भगतसिंह की प्रशंसा की गई थी तथा उनकी शहादत को गांधीवाद के उपर विजय के रूप में देखा गया था।
आज भी भारत और पाकिस्तान की जनता उनको आज़ादी के दीवाने के रूप में देखती है जिसने अपनी जवानी सहित सारी जिंदगानी देश के लिए समर्पित कर दिया



MY GOD MY INSPIRATION
SAHEED-E-AZAM BHAGAT SINGH SAHEB

JAI HIND
WITH PROFOUND REGARDS

SHIFUJI

1 comment:

  1. SHIFUJI

    Shifuji is the world’s best Fusion kung-fu master of Indian origin,trained by the Great Grand Master ‘Da Shifu shi Di Yang’ at Shaolin Temple, China. Apart from many accolades that he has earned world over, his major achievements are as follows:
    ** Worlds Best Commando Trainer 2008-09-10(Google rating) for Fusion Kung-fu,& His own system of Military Martial Arts,UnArmed combat & Shatru Vinashak Skills.
    **The only Indian monk & kung-fu Master of 32nd generation of Shaolin warrio Monks from shaolin temple, china.
    ** Inventor-S2VS,M3A,& S2KS (Single second knock out system)
    ** Special Commando Trainer for Combatants & Commandos of Hawk commandos, Counter terrorist group, Special task force & Anti terrorist scot.
    ** India’s most successful campaign – Mission Prahar
    (to train 1 Crore women in self defense)
    ** Founder Head & Successor of Indian Warrior monks Tradition.
    ** Worlds Yougest Hat Yogacharya & guru of MR.& Miss India Yoga.
    ** Have more than 29 lacs disciple all over the world.
    ** Founder Director- Mission Prahar & Chan-Wu-Yi
    (Shifuji 's Indian traditional training Institute).

    Shifuji-World's Best Commando trainer

    http://shifuji.blogspot.com/

    www.shifuji.com

    Follower of Revolution.........

    A staunch Indian who believes in Metamorphosis & Revolution..........

    Identifies with the Idealism of Saheed-e-azam Bhagat Singh Sahab.......

    Shifuji "Commando Trainer" is the Head & Successor of Indian warrior-monks Tradition

    An ardent disciple of Great Grand master Shi De yang the successor of Shaolin tradition & The head of Shaolin warrior monks of Shaolin temple china.

    He himself is trained in the ancient forms like Gurukul hath yog,world's Oldest martial arts Kallaripayatt,Shaolin Chan(Zen-Buddhism),Wu (Shaolin Kung-fu, Martial Arts),Yi (Medicine-Self healing) in general Self Belief,Self Discipline & Self Realisation.

    www.missionprahar.com

    Founder of Mission Nirbhay - Saksham Sarvatra Vijyet ( Fearless India)

    Working towards the resurrection of the Indian youth by awakening their soul & patriotic spirit by using Shifuji's training system known as "Shifuji's Ancient fusion of Modified Gong-fu" (SAFMG) as a tool for the physical,mental & emotional robustness in order to achieve a vibrant & wholesome "Prachand Bharata".

    "Prachand Bharata"

    Dream project of incorporating COMPULSARY tough military training in the basic educational curriculum in order to empower the Indian youth thereby leading towards stronger & secure Nation.

    He Calls Himself "A Learner of Revolution" Who wants to Empower the Indian Youth As Self Actualized, Vibrant for Self esteem, Excellent in Self Defence , Holistic with A sense of Paramount Pride & Glory towards Nation thereby Contributing to The Consistent Growth of BHARAT.

    PA to Shifuji-Shifu ji,-Email - pa2shifuji@gmail.com
    Shifuji,Shifu Deepak Dubey,Commando trainer Deepak Dubey,Shifu ji,Shaolin Kung-fu master Self defence Mission Prahar,Indian Shaolin kung-fu master

    SHIFUJI,SHIFU JI,Gong Bu Xie XingMa Bu Tan Bian,Pu Bu Que Zhang,Xu Bu Ge Zhang,Xie Bu Chong,Ji Xing Bu ,Pi Tui, Tan Tui,Ce Chang Tui,Hu Tan Tui,Qian,

    ReplyDelete

जय हिंद
वन्दे मातरम
इन्कलाब जिंदाबाद

भारत वीर योद्धाओं, नायकों ,देशभक्तों और शहीदों की भूमि है,
और प्रत्येक हिन्दुस्तानी को इसकी अमुल्यावान धरोहर पर गर्व है.